भोपाल। प्रायवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 12 जुलाई को आयोजित परीक्षा निर्धारित तारीख को नहीं होगी। परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।
एसोसिएशन ऑफ प्रायवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन डॉ. अजय गोयनका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट को स्केन करना है और उन्हें अदालत को देना है।
इस प्रक्रिया की तैयारी पर काम चल रहा है और इसमें समय लगेगा। इसलिए फिलहाल 12 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया। जब हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
