भोपाल। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविंद भदौरिया को लोकायुक्त आफिस से बेरंग वापस लौटना पड़ा। वो लोकायुक्त पीपी नावलेकर से मिलने गए थे, परंतु नावलेकर ने उन्हें मिलने का समय ही नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि भदौरिया ने तीन दिन पहले प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए आरोप लगाए थे कि कटारे ने चुनाव आयोग में सौंपे घोषणा पत्र में अपनी वास्तविक संपत्ति को छिपाया है। भदौरिया चाहते थे कि वो नावलेकर के हाथों में ही शिकायत सौंपे परंतु नावलेकर ने समय ही नहीं दिया और भदौरिया शिकायत समेत वापस लौट आए। अब वो किसी और दिन यह शिकायत सौंपेंगे।
