चोर को पकड़ने वाला स्टूडेंट सम्मानित: कॉलेज ने किया सम्मानित

भोपाल। रविवार व सोमवार की दरमियानी रात को राजीव नगर स्थित एक मंदिर में दान पेटी चोरी कर भाग रहे चोरों को पकड़वाने वाले विद्यार्थी आशीष राठौर को राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने उसे उसकी बहादुरी व सूझबूझ के लिए सम्मानित किया है।

समूह के महाविद्यालय राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डिप्लोमा सेकण्ड ईयर में अध्ययनरत आशीष अपनी देर रात पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें घर के निकट स्थित मंदिर में कुछ हलचल दिखाई दी। गौर से देखने पर उन्हें समझ आया कि कुछ लोग मंदिर की लाइट बंद कर वहां रखी दान पेटी चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस पर आशीष ने सबसे पहले अपने पिता को जगाया और उसके बाद आसपास के लोगों को मोबाइल पर सूचना देकर उन चोरों की घेराबंदी की। भाग रहे चोरों में से एक को पकड़ लिया गया जबकि अन्य भाग निकला। इस घटना में दान पेटी सुरक्षित मिल गई और उसमें रखे पैसे भी।

राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने आशीष को एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!