भोपाल। श्यामला हिल्स इलाके में 27 मई को एक मकान से हुई सवा लाख रुपए नकद की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक युवक प्रदेश में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाता है। उसने कॉलगर्ल के पैसे कम देने पर साथियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रोनिक सामान के कारोबारी की दुकान से पांच लाख का सामान चोरी कर लिया था। यह सामान उसके पिता ने ठिकाने लगा दिया था।
एएसपी मनु व्यास ने बताया कि श्यामलाहिल्स में विश्वंभर बुधोलिया के घर से नकद 1 लाख 32 हजार रुपए चोरी हो गए थे। इस मामले में उन्होंने मिसरोद इलाके में रहने वाले अपने परिचित चंद्रकांत दुबे के बेटे शुभम पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू की। मुखबिर की सूचना पर उसे रविंद्र भवन के पास से हिरासत में ले लिया गया। उसके साथ मिले युवकों की पहचान सागर निवासी रामगोपाल कुशवाहा उर्फ गुड्डू और सेमरा निवासी देवेंद्र उर्फ रवि प्रजापति के रूप में हुई। उनके पास से एक मारुति कार भी बरामद हुई।
पिता फरार
पूछताछ में पता चला कि शुभम सेक्स रैकेट चलाता है। इस काम में उसका पिता भी मदद करता है। कुछ दिनों पहले सागर के एक व्यापारी के लिए उसने दो युवतियों का इंतजाम किया था, लेकिन बदले में आठ हजार के बजाए उसने चार हजार रुपए ही शुभम को दिए थे। बदला लेने के लिए शुभम ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर 5 लाख रुपए कीमत का इलेक्ट्रोनिक सामान चुरा लिया था। इस मामले में बंडा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
