नई दिल्ली। व्यापमं के बहाने रविवार को दिल्ली में मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ। इनमें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अलावा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे शामिल हुए।
हालांकि आयोजकों का कहना था कि कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मप्र से जुड़े भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया था, जो नहीं पहुंचे।
व्यापमं घोटाला और 45 संदिग्ध मौतों को लेकर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मप्र फाउडेंशन द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मप्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के अलावा व्यापमं केस के चारों व्हिसलब्लोअर, वरिष्ठ पत्रकार और तमाम अधिवक्ता पहुंचे थे। इस दौरान मप्र फाउंडेशन ने चारों व्हिसलब्लोअरों को उनकी हिम्मत और जज्बे के लिए सम्मानित किया।
वहीं व्हिसलब्लोअरों ने बारी-बारी से केस से जुड़े कई मामलों की जानकारी दी। मप्र फाउंडेशन के जनरल सेक्रटरी डॉ. हरीश भल्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम में मप्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मप्र से जुड़े सभी भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया था, जो शायद डर के चलते नहीं आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र फाउडेंशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने की।
