भोपाल। व्यापमं घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर आज कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के काफिले के सामने प्रदर्शन की तैयारी की थी लेकिन इसके पहले ही उन्हें रोशनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, युवा कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और अन्य कांग्रेस नेता अमित शाह के काफिले के सामने प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। इन लोगों ने पोस्टर भी चिपका दिए थे लेकिन पोस्टरों को जब प्रशासन का अमला हटा रहा था तो कांग्रेस नेताओं की उनसे बहस होने लगी।
इसी बीच शाह का काफिला समन्वय भवन पहुंचने के लिए वहां तक पहुंच गया। यह देखकर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को पकड़-पकड़कर गाड़ियों में डालना शुरू कर दिया। उन्हें गिरफ्तार कर वहां से ले गई।
