भोपाल। राजधानी के प्रमुख इलाके सुभाषनगर में एक नाले की दीवार गिर गई। प्रभात पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे इस नाले में सड़क धंसती जा रही है। हर रोज थोड़ी थोड़ी सड़क नाले में समा जाती है। राहगीर कभी भी नाले में गिर सकते हैं। कोई भी हादसा हो सकता है परंतु नगर निगम में अब तक यहां कोई सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किए हैं।
पढ़िए यह ईमेल जो एक जागरुक भोपाली ने भोपाल समाचार को लिखा:
महोदय जी,
हम आपके द्वारा प्रकाशित समचारों को पढ़ते है और वह समाचार समाज पर असर डालता है। ऐसे ही कुछ समस्या है जो समाज और लोगों के हित में है।
यहां फोटो प्रभात पेट्रोल पंप के पास Mrf tyer shop के पास कि हैं जहां नाले कि दीवाल नाले में गिर गई है और यह आम रस्ता है। बहुत बडी आबादी इसका उपयोग करती है। पानी के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी कट रही है। कभी कोई हादसा हो सकता है और इसकी जानकारी पार्षद को भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
जन चेतना सेवक
942XXXX456