इंदौर। मेडिकल स्टूडेंट्स से मोटा डोनेशन लेकर एडमिशन देने का आरोप झेल रहे श्री अरबिंदों इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में गुरुवार को कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने के कारण हड़ताल कर दी। करीब ढाई सौ कर्मचारी बाहर बैठ गए। समय पर वेतन नहीं मिलने, दो साल से वेतन नहीं बढ़ाने, कर्मचारियों को ईएसआईसी की चिकित्सा सुविधा नही मिल से कर्मचारी नाराज थे। बताया जा रहा है कि करीब 800 कर्मचारी हड़ताल पर है।
इसके अलावा तीन साल से ज्यादा अनुभव वाले कर्मचारियों को नियमित करने की मांग भी की जा रही थी। हंगामा होते देखकर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए है। कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है। उधर, प्रबंधन ने भी अस्पताल के सभी गेट लगा दिए है । केवल मुख्य द्वार ही खोला गया है।
