भोपाल। ऊर्जा, जनंसपर्क और नवीन एवं नवकरणीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि विद्युत कंपनियों में अनुकम्पा नियुक्ति के पात्र आवेदकों को कंपनी में संविदा के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिये जाने की कार्यवाही की जाये। श्री शुक्ल आज मंत्रालय में विद्युत वितरण कंपनियों के अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि आवेदकों की शैक्षणिक अर्हता में कमी पूरी करने के लिए आवेदक को आगामी 3 वर्ष का समय दिया जाये। इस संबंध में आवेदक को पत्र भी भेजा जाये। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये कि कंपनियों में अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निपटारा समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी ने कहा कि प्रकरणों का निराकरण जल्द और सहानभूति से किया जाये। बताया गया कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निपटारे के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से सभी कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं।
बैठक में प्रबंध संचालक पावर मैनेजमेंट कंपनी श्री संजय शुक्ला, प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री विवेक पोरवाल और विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री मुकुल धारीवाल मौजूद थे।
