भोपाल। यदि मप्र सरकार ने अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया तो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 से 20 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 से 35 रुपए तक कम हो सकती है। अभी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 668 और कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1222 रुपए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रोपेन के दाम 10 डाॅलर प्रति मीट्रिक टन और ब्यूटेन के दाम 15 डाॅलर प्रति मीट्रिक टन कम हुए हैं। इसी वजह से रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती हैं। लिक्विड पेट्रोलियम गैस यानि एलपीजी में 70 फीसदी प्राेपेन और 30 फीसदी ब्यूटेन गैस का मिश्रण होता है।