भोपाल। राजधानी में मजदूरी कर अपने बेटियों का भविष्य संवारने के लिए आए मजदूर की 2 बेटियों का अपहरण हो गया। वारदात भोपाल टॉकीज के फुटपाथ से हुई, जहां मजदूर दंपत्ति अपनी बेटियों के साथ सोया हुआ था।
पुलिस के मुताबिक आष्टा की भूरी बाई नामक महिला अपने पति और छह व सात साल की दो बेटियों के साथ भोपाल में मजदूरी की तलाश में आई थी। छोटी बच्ची का नाम गंगा है और बड़ी पूनम है। इन लोगों के रहने का ठिकाना नहीं होने के कारण वे लोग भोपाल टॉकीज के फुटपाथ पर सो जाते थे। उसी फुटपाथ पर कुछ और लोग सोते थे जिनमें से एक किशन और लालू नामक व्यक्तियों से उनकी पहचान हो गई थी।
दो दिन पहले सोमवार की रात को भूरी अपने पति व बच्चियों के साथ फुटपाथ पर सोई थी। रात को जब उसकी नींद खुली तो दोनों बच्चियां गायब थीं। उसने पति को जगाकर बच्चियों के बारे में पूछा लेकिन उसे भी कुछ पता नहीं था। बच्चियों के अलावा वहीं फुटपाथ पर सोने वाले किशन व लालू भी वहां दिखाई नहीं दिए। काफी देर तक पति-पत्नी बच्चियों को तलाशते रहे लेकिन जब वे नहीं मिलीं तो पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने किशन व लालू के खिलाफ अपहरण का प्रकरण कायम कर लिया है।