मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ की तहसील कार्यकारिणी का गठन

पांढुरना/छिंदवाड़ा। मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद पर 5 वीं बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर अनंता तायवाडे़ द्वारा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईयाओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें अनन्ता तायवाडे़ अध्यक्ष, केशव डोंगरे उपाध्यक्ष, रमेश नागरे कोषाध्यक्ष, अश्विन काकडे सचिव, देवीदास महाजन सह सचिव, अंकुश महेन्द्र प्रवक्ता, धनराज राजगुरू संगठन मंत्री एवं हरिराम खवसे प्रचार मंत्री बनाया गया है। संघ के अध्यक्ष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुये कहा कि, जिला स्तर पर दिनांक 02 अगस्त दिन रविवार को लघुवेतन कर्मचारी संघ कार्यालय बस स्टॅण्ड के पीछे, लकडी टाॅल के पास छिंदवाड़ा में दोप. 12 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी भोपाल द्वारा सरकार के विरोध में आंदोलन की घोषणा की गई है,इस हेतु रणनीति बनाई जावेगी। प्रांतीय आंदोलन जिन मांगों को लेकर किया जाना है उनमें प्रमुख है - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को शासकीय सेवक का दर्जा प्रदान कर सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किये जाने, गर्मी में स्कूलों की भांति अवकाश देने, रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केन्द्र के समान 7 वे वेतन आयोग की सुविधाएँ दिलाना शामिल है। अतः बैठक मंे सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, मध्यान्ह भोजन की रसोईयों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!