ट्यूशन के लिए किराए पर दे दिया सरकारी स्कूल

श्योपुर। आदिवासी विकास खंड कराहल की ग्राम पंचायत बंधाली के लोड की तलाई गांव में संचालित मिडिल स्कूल को ट्यूशन पढ़ाने के लिए किराए पर दे दिया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा वहां के ग्रामीणों का कहना है। जिनके बताने पर गांव के उप सरपंच द्वारा कलेक्टर को शिकायत भी की गई है।

जिसमें स्कूल को ट्यूशन पढ़ाने के लिए स्कूल में पदस्थ शिक्षक के द्वारा ही किराए पर दिए जाने की बात बताई गई है। मामले के अनुसार लोड की तलाई में एक मिडिल स्कूल मौजूद है। स्कूल में करीब आधा सैकड़ा बच्चे अध्ययनरत बने हुए हैं। गत वर्ष तक यहां पर दो शिक्षक पदस्थ हुआ करते थे, लेकिन नवीन शिक्षण सत्र में स्कूल में एक ही शिक्षक आलोक बाथम पदस्थ है।

नवीन शिक्षण सत्र के बाद से पदस्थ शिक्षक एक दो बार ही स्कूल गया है। ऐसे में स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षक द्वारा इतने पर ही बस नहीं की गई है, बल्कि वहीं के एक व्यक्ति को स्कूल ट्यूशन पढ़ाने को किराए पर दे दिया गया है। जिसके द्वारा स्कूल में रोज ट्यूशन पढाया जा रहा है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!