भोपाल। खुद को बर्रूकट भोपाली बुलाने वाले महापौर आलोक शर्मा का हंकी-बंकी लुक इन दिनों चर्चा में है। जब से शर्मा अमेरिका से लौटे हैं रंगढंग ही बदल गए हैं। जनाब कलरफुल टी शर्ट में दिखाई देते हैं।
निगम परिषद की बैठक में कल स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें परिषद अध्यक्ष सुरजीत चौहान ने यह कहकर इस स्मार्टनेस की चर्चा आम कर दी कि आज स्मार्ट सिटी की बैठक है और हमारे महापौर खासे स्मार्ट बनकर आए हैं। आमतौर पर आलोक शर्मा कुर्ता-पजामा या कुर्ता पेंट ज्यादा पहनते थे। पर पिछले कुछ दिनों विशेषकर जबसे वे अमेरिका से लौटे हैं, टी शर्ट और पेंट ज्यादा पहन रहे हैं।
