एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ गईं दो बहनें, दुनिया भर में चर्चे

पानीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले की दो जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी मलिक ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही एवरेस्ट फतह करने वाली पहली जुड़वा बहनें भी बन गई हैं।

ताशी से 26 मिनट बड़ी है नुंग्सी
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर मलिक की छोटी बेटी का नाम ताशी है, जबकि 26 मिनट पहले पैदा हुई बड़ी बेटी का नाम नुंग्सी रखा गया। बचपन में ये इन दोनों बहनों का निक नेम था। ताशी का रियल नेम निकिता और नुंग्सी का रियल नेम अंकिता था, लेकिन ताशी और नुंग्सी नाम ज्यादा फेमस होता गया। क्योंकि निकिता व अंकिता बुलाने के बजाए लोग इन्हें ताशी-नुंग्सी बुलाना ज्यादा पसंद करने लगे थे। इसलिए दोनों का नेम हाईस्कूल में एडमिशन लेने से पहले सर्टिफिकेट में ताशी व नुंग्सी ही कर दिया गया। आज यही नाम वर्ल्ड फेमस भी हो गया।

दुनिया भर में इन दोनों बहनों के हैं चर्चे
साल 2010 में इन दोनों जुड़वां बहनों ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग से स्कीइंग का कोर्स किया इसके बाद साल 2012 में दयारा ग्लेशियर में 10 दिन का कोर्स करने के बाद फिर से उत्तरकाशी के एनआइएम में ट्रेनर के कोर्स में एडमिशन लिया। जब दोनों को ट्रेनिंग के लिए पिता वीके मलिक उत्तरकाशी छोड़ने गए तो इंंस्टीट्यूट के टीचरों और प्रिंसिपल ने ताशी-नुंग्शी की जमकर तारीफ की और उनके भविष्य की राह की तरफ इशारा भी कर दिया था।

आखिरकार उन्होंने मिशन 'टू फॉर सेवन' को सफल बनाकर नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल भी पेश की। आज इन दोनों जुड़वा बहनों की सफलता के चर्चे पूरी दुनिया भर में हैं।

गौरतलब है कि दोनों जुड़वां बहनों ने विश्व के सातों महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत शिखरों पर चढऩे के लक्ष्य के साथ माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने अभी तक माऊंट एवरेस्ट के अलावा अफ्रीका में माऊंट किलिमानजारो, यूरोप में माउंट एलब्रस, दक्षिण अमेरिका में माऊंट एकोनकागुआ और ऑस्ट्रेलिया में माउंट कार्सटेन्स्ज पिरामिड को फतह किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!