भोपाल। पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में 'पत्रकार वत्रकार...' वाला बयान देने वाले भाजपा के ताजा ताजा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा के नए विभाग, मीडिया रिलेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो राजनैतिक मामलों में प्रतिक्रियाएं देंगे।
याद दिला दें कि कैलाश विजयवर्गीय और मीडिया के बीच नौंकछोंक अक्सर हुआ करती है। इंदौर में तो हिन्दी अखबार पत्रिका से कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे लोहा लिया। संघर्ष इतना तेज हुआ कि कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रिका अखबार को बंटने तक नहीं दिया। 'पत्रकार वत्रकार...' वाला ताजा मामला सबके सामने है। इस बयान के कारण भाजपा के मीडिया से रिलेशन खटाई में आ गए थे। प्रेस क्लब आॅफ इंडिया ने निंदा प्रस्ताव जारी किया। पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
जहां तक बयानबाजी का सवाल है तो 'कैलाश विजयवर्गीय के बेतुके बयान' पर छोटी मोटी किताब तो छापी ही जा सकती है। अब देखना यह है कि दिल्ली में कैलाश जी, मीडिया से कैसा रिलेशन बनाते हैं।