भोपाल। मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला अब पूरी दुनिया की मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है। बीबीसी से लेकर डेली मेल तक ने इसे कवर किया। द वाशिंगटन पोस्ट ने इसे भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक बताया है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी एक टीम जांंच के लिए भोपाल भेजी है।
बीबीसी न्यूज लिखता है
वैसे तो व्यापमं घोटाला 2013 से अखबारों की हेडलाइन बनता रहा है, लेकिन खोजी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत ने इसे एक बार फिर मीडिया की स्पॉट लाइट में ला दिया है। मीडिया ने मप्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। लगातार मौत को लेकर सोशल मीडिया में भारी गुस्सा है।
पूरी दुनिया में बदनाम हुआ शिवराज
पिछले 10 साल की परंपरा रही हो। मध्यप्रदेश से जुड़ा कोई भी विषय हो, फोटो हमेशा शिवराज की ही लगती है। व्यापमं घोटाले की खबरों में भी इसी परंपरा का पालन हुआ है। दुनिया भर की मीडिया ने व्यापमं घोटाले की खबरों के साथ शिवराज के फोटो टेग किए हैं। एक व्यक्ति जिसे शिवराज बनने में पूरी जिंदगी लग गई, रातों रात बदनाम हो गया।