भोपाल। यौन प्रताड़ना के आरोपी एडीजी के स्टेनों को मप्र पुलिस तलाश नहीं पा रही है परंतु वो खुलेआम घूम रहा है। उसकी हिम्मत देखिए कि पुलिस द्वारा 1000 रुपए का इनाम घोषित होने के बावजूद वो पीड़िता के घर में जा घुसा और केस वापस लेने के लिए धमकी दी।
बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक पीएचक्यू में पदस्थ एक 31 वर्षीय एसआई(एम) ने एडीजी(शिकायत)के स्टेनो एसआई(एम) काशीराम पंचोले के खिलाफ 7 जुलाई को जहांगीरबाद थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। उसमें बताया कि काशीराम ने खुद को कुंवारा बताते हुए उसके साथ कई बार संबंध बनाए। बाद में पता चला कि वह शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी है। एफआईआर दर्ज होते ही पंचोले फरार हो गया। पुलिस ने उसके ऊपर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।
उधर काशीराम ने पहले अपने रिश्तेदारों के माध्यम से पीड़िता पर केस वापिस लेने का दबाव बनाया। जब इसमें कामयाब नहीं हुआ, तो पहले उसने फोन पर धमकाया। इसके बाद पीड़िता के घर में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पंचोले और उसके रिश्तेदार मौजीराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
