ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सेमेस्टर सिस्टम का विरोध करेगा। इसे लेकर एबीवीपी 5 अगस्त को प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। इस दिन जिले के प्रमुख कॉलेजों में एबीवीपी के सभी कार्यकर्ता सेमेस्टर सिस्टम का विरोध कर धरना देंगे।
यह जानकारी एबीवीपी प्रांताध्यक्ष डॉ. नितेश शर्मा ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में दी। डॉ. शर्मा ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम को खत्म करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। जब तक उच्च शिक्षा द्वारा शिक्षा से सेमेस्टर सिस्टम को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन अब इस सिस्टम को खत्म करने के बाद ही समाप्त होगा। इस अवसर पर महानगर मंत्री अंकित भदौरिया, संदीप तोमर, गौरव मिश्रा, अनिलकांत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
