भोपाल। 12वीं के स्टूडेंट्स इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज संचालकों को खून के आंसू रुलाने पर अमादा हैं। काउंसलिंग के पहले राउंड में 90 हजार सीटों के लिए 40 हजार स्टूडेंट्स आए, लेकिन एडमिशन केवल 11 हजार से लिया। 13 हजार स्टूडेंट्स अपग्रेडेशन मांगा। कॉलेज बाहें फैलाकर उनका इंतजार करते रहे, परंतु 54 प्रतिशत छात्र अपग्रेडेशन राउंड में आए ही नहीं। केवल 6 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया। इस तरह अब 90 हजार सीटों पर 16 हजार एडमिशन हो चुके हैं। देखते हैं दूसरे राउंड में क्या होता है।
विभाग द्वारा आयोजित पहले दौर की काउंसलिंग के बाद सिर्फ 11 हजार छात्रों ने ही आवंटित कॉलेज में एडमिशन लिए थे, जबकि करीब 13 हजार छात्रों ने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था। इन्हें विभाग ने कॉलेज का आवंटन कर दिया है। मंगलवार शाम तक करीब छह हजार छात्रों ने आवंटित कॉलेज में एडमिशन ले लिया है।