उज्जैन/इंदौर। यहां एक युवती की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। पीड़िता को फुसलाकर उज्जैन बुलाया गया, धमकाकर मंदिर में मांग भरवा दी और फिर खरीददार ने लगातार 3 दिन तक रेप किया। मौका पाकर पीड़िता भाग आई।
नीलगंगा पुलिस ने बताया महाराष्ट्र के अमरावती के मोरसी निवासी वर्षा चौधरी ने चिकलदरा की एक युवती को शादी कराने का झांसा देकर 2 जुलाई को उज्जैन लेकर आई थी। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में दोनों तीन दिन रुकी। पांच जुलाई को वर्षा ने युवती को गोंदिया के राजू उर्फ राजेश पिता कचरूलाल से मिलवाया। युवती को राजू पसंद नहीं आने पर शादी से इंकार कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि शादी से इंकार करने के बावजूद राजू और वर्षा उसे डरा धमकाकर चिंतामन गणेश मंदिर ले गए। वहां राजू ने उसकी मांग में सिंदूर और गले में फूलों की माला डाल दी। बोला अब तू मेरी पत्नी है। राजू ने वर्षा को रुपए भी दिए। राजू उसे घर ले जाने लगा तो युवती विरोध करने लगी। जिस पर राजू जबरन उसे गोंदिया ले गया और कमरे में बंद कर दिया। युवती का कहना था कि तीन दिन तक राजू ने दुष्कर्म किया। आठ जुलाई को राजू घर पर नहीं था। मौका पाकर वह भाग निकली और नीलगंगा थाने पहुंच गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच कर रही एसआई सीमा शर्मा ने बताया पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद वीडियोग्राफी कर बयान दर्ज कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
