मप्र पुलिस के लिए 382 सफारी स्टॉर्म

भोपाल। लोगों की सुरक्षा पुख्ता करने और आपात स्थिति में तुरंत सहायता मुहैया कराने के लिए 15 अगस्त से डायल-100 सेवा पूरे प्रदेश में शुरू हो जाएगी। इसके लिए 382 सफारी स्टॉर्म भोपाल आ चुकी हैं। यहां इन्हें मॉडिफाई कर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। भदभदा रोड स्थित दूरसंचार शाखा दफ्तर के पीछे खाली मैदान में ये गाड़ियां खड़ी हैं। भोपाल में पेट्रोलिंग के लिए 40 गाड़ियां मिलेंगी।

पुलिस का रिस्पांस टाइम टारगेट
शहर में 05 मिनट
देहात में 30 मिनट

हमें ये होगा फायदा
आपकी हर शिकायत बेहतर पारदर्शी सिस्टम के तहत दर्ज होगी।
शिकायतकर्ता से कोई न कोई पुलिसकर्मी मिलकर ही लौटेगा।
प्रकरणों (हादसा, घटना) में आपको थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये उपकरण हर वाहन में: जीपीएस, मोबाइल डाटा टर्मिनल, पुलिस वायरलेस, फर्स्ट एड, रिकॉर्ड रजिस्टर।

शुरुआत 800 गाड़ियों से
मप्र पुलिस का 632 करोड़ रुपए का बहुप्रतीक्षित डायल-100 प्रोजेक्ट 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। शुरुआत में इसमें केवल जनता द्वारा दी गई आपराधिक सूचना पर रिस्पांस किया जाएगा। घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रिस्पांस टाइम घटाने के मकसद से फिलहाल केवल 800 गाड़ियों के साथ शुरुआत की जा रही है। अप्रैल 2016 से इनमें 200 नई गाड़ियां शामिल कर दी जाएंगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!