इंदौर। यह इंदौर के लिए चिंता का विषय है। इंदौर के आसमान पर 2 बार बारिश वाले बादल छाए, लेकिन बिना बरसे ही चले गए। अब बादलों का तीसरा समूह 3 दिन बाद इंदौर पहुंचने वाला है। यदि यह भी नहीं बरसा तो समस्या बड़ी हो जाएगी।
एक पखवाड़े से मालवा-निमाड़ सूखा है। इन दिनों पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे ग्वालियर, सागर, दमोह, सतना, जबलपुर के हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है। इंदौर में बादल तो छाते हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दो बार सिस्टम बना, लेकिन टर्न होकर दूसरी तरफ चला गया। इंदौर में 25 जून से कुल बारिश का आंकडा 234.4 मिमी बना हुआ है, जबकि 11 जुलाई तक औसत बारिश 235 मिमी होती है। अगले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई तो औसत बारिश से भी शहर पिछड़ जाएगा।
दो-तीन दिन में बढ़ सकता है सिस्टम
मौसम विभाग मप्र के वैज्ञानिक डॉ.एसके डे ने बताया कि फिलहाल इंदौर और आसपास सिस्टम नहीं बना है, लेकिन दूसरे हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। अगले दो-तीन दिन में सिस्टम इंदौर की तरफ बढ़ सकता है। यह सिस्टम अच्छी बारिश देगा।