100 की स्पीड से दौड़ेंगी ग्वालियर से इंदौर के बीच ट्रेनें

भोपाल। ग्वालियर से शिवपुरी, गुना एवं इंदौर की ओर आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब इस ट्रेक पर छुकछुक ट्रेन 100 की स्पीड से दौड़ लगाएगी। रेलवे ट्रेक पर मौजूद कर्व और दूसरे तकनीकी सुधार कर लिए गए हैं। फिलहाल यह 50-70 की स्पीड से चल रही है।

ग्वालियर से इंदौर के बीच भी ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने ग्वालियर से गुना के बीच रेलवे ट्रैक में आवश्यक सुधार कर लिए हैं। कुछ मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को और खत्म किया जाना है। इसके बाद ग्वालियर से गुना के बीच जल्द ही 100 की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी। ग्वालियर से गुना तक ट्रेन की गति बढ़ जाने के बाद गुना से इंदौर तक रेलवे ट्रैक पर काम किया जाएगा।

  • अभी ग्वालियर से गुना के बीच ट्रेन 50 से 70 की स्पीड में चलती है।
  • ग्वालियर से गुना तक की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। अभी गुना पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।
  • अब जल्द ही ग्वालियर से गुना तक ट्रेन 80 से 100 की स्पीड में दौड़ेगी। इससे ट्रेन करीब 2.30 घंटे में गुना पहुंच जाएगी
  • संरक्षा आयुक्त ने ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही पश्चिम मध्य रेलवे का तकनीकी अधिकारियों का दल निरीक्षण करेगा


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!