12वीं में 75% पर लेपटॉप

भोपाल। अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने पर ही सरकार लैपटॉप देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आईआईटी, एनएलआईयू में सिलेक्ट होने वाले एससी/एसटी के स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह में यह घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार 12वीं में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देती थी, लेकिन अब एससी और एसटी के विद्यार्थियेां को इसमें छूट दी गई है। उन्हें 75 प्रतिशत पर लैपटॉप दिए जाएंगे। इसके साथ ही 11 और 12वीं में हॉस्टल में रहकर पढ़ रहे एससी और एसटी के स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। अब तक 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए ही यह सुविधा थी। पूरे प्रदेश से एससी और एसटी के करीब दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स रविवार को सीएम हाउस पहुंचे थे। इस माैके पर पटना में सुपर-30 कोचिंग चला रहे आनंद राय भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज और आनंद राय ने आईआईटी, एनएलआईयू और एनआईटी में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए के चेक वितरित किए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!