भोपाल। लोग कहने लगे हैं कि इन दिनों शिवराज सिंह को व्यापमं फोबिया हो गया है। वो जहां भी होते हैं, व्यापमं पर अपनी सफाई पेश करते हैं। रविवार को आईआईटी, एनएलआईयू में सिलेक्ट होने वाले एससी/एसटी के स्टूडेंट्स के सम्मान समारोह में भी शिवराज सिंह ने व्यापमं का जिक्र छेड़ ही दिया।
सरकार की बदनामी को प्रदेश की बदनामी से जोड़कर उन्होंने टॉपर्स को बताया कि यह केवल 0.001 प्रतिशत की गड़बड़ी है। इसके कारण कुछ लोग पूरे मध्यप्रदेश को बदनाम कर रहे हैं। शिवराज ने इसका इफैक्ट युवाओं के करियर से जोड़कर समझाया कि व्यापमं से होने वाली बदनामी के कारण दुनिया भर में लोग टॉपर्स को भी संदेह की नजर से देखेंगे।