11 नगरीय निकाय चुनाव संचालन के लिए भाजपा प्रभारी घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश  अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने आगामी 12 अगस्त को प्रदेश  में हो रहे 11 नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी को समर्थन जुटाने और चुनाव प्रचार अभियान संचालन के लिए वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि उज्जैन नगर निगम चुनाव में प्रचार का प्रभारी वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश  प्रवक्ता श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रदेश  मंत्री श्री तपन भौमिक और इंदौर संभाग के संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरूआ को सौंप दी है। मुरैना नगर निगम चुनाव के प्रभारी वरिष्ठ नेता श्री ध्यानेन्द्र सिंह मामा, प्रदेश  उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ मंत्री श्रीमती माया सिंह और श्री लालसिंह आर्य को सौंपा गया है।

हरदा नगर पालिका चुनाव का प्रभारी प्रदेश  प्रवक्ता एवं विधायक श्री रामेष्वर शर्मा, श्री हरिशकर जायसवाल, राजगढ़ की सारंगपुर नगरपालिका चुनाव प्रभारी श्री जसवंत सिंह हाडा और श्री भगवानदास सबनानी, विदिशा में चुनाव प्रभारी वरिष्ठ मंत्री श्री रामपाल सिंह और प्रदेश  प्रवक्ता, विधायक श्री विष्वास सारंग, नगर परिषद छतरपुर के प्रभारी पूर्व विधायक श्री भानूराणा, श्री उमेष शुक्ला और श्री रामदास मिश्र, रीवा की चाकघाट नगर पालिका चुनाव प्रभारी पूर्व महापौर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, बालाघाट की लांजी परिषद के चुनाव प्रभारी वरिष्ठ मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं श्रीमती रेखा बिसेन, बैतूल की भैंसदेही परिषद के चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक श्री शिव राठौर, श्री संतोष पारीख और मंदसौर जिले की सुवासरा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी श्री प्रहलाद बंदवार को घोषित किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!