भोपाल। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑडिट में पायी गयीं वित्तीय अनियमितताओं की जाँच शीघ्र कर दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में दिये। श्री गुप्ता ने बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा ली गयी अग्रिम की राशि तुरंत जमा करवायें। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में होने वाले सेमीनार एवं वर्कशॉप में प्राध्यापकों के शामिल होने के संबंध में स्पष्ट नीति बनायी जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि संस्था में उपलब्ध परि-सम्पत्तियों का फिजिकल वेरीफिकेशन नियमित रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि जीप एवं बस खरीदने के बजाय अनुबंध पर लिये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह, प्राचार्य श्री उमेश पंढारकर एवं निकाय के सदस्य उपस्थित थे।