अमित शर्मा/लाड़कुई। डिप्टी रेंजर डी.पी.नोरिया के इलाके में वनमाफिया ने करीब 1000 एकड़ जमीन से जंगल को साफ कर खेती शुरू कर दी है। इस मामले में बीटगार्ड से लेकर आला अधिकारियों तक सबको पूरी जानकारी है, बावजूद वनविभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस इलाके में सैंकड़ों वृक्षों की नंशृस हत्या कर दी गई है।
यहां हो रहा अतिक्रमण
वन परिक्षेत्र लाड़कुई के भिलाई, सिराली, सिंहपुर, लोदड़ी, निमोटा, कोसमी, संकोटा, दुर्गानायक के साथ अनेको स्थानो पर वन माफिया द्वारा वनों की कटाई के साथ वन भूमि पर अतिक्रमण भी किया जा रहा है। जिसके चलते 1000 एकड भूमि पर रातों रात अतिक्रमण कर कृषि योग्य बनाया जा रहा है। यही नही विगत रात्रि सिराली के वन चौकी से मात्र करिब 500 मीटर की दूरी पर ही अज्ञात व्यक्तिों द्वारा कई सागौन के पेडो को काट कर आग के हवाले कर दिया और वनविभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।