भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सोमवार को डिप्लोमा इन एनीमल हस्बेंडरी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंदौर के छात्र रोहित यादव मेरिट में अव्वल रहे हैं। मेरिट में सबसे ज्यादा जबलपुर के चार छात्र शामिल हैं। भोपाल के दो छात्रों ने भी मेरिट में स्थान बनाया है।
मई में हुई इस परीक्षा के लिए कुल 7784 आवेदन आए थे। इनमें से कुल 6191 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। व्यापमं ने टॉप 10 की जो मेरिट सूची जारी की है] उसमें जबलपुर के भागवत कुर्मी दूसरे, भोपाल के विपुल रावत तीसरे, ग्वालियर के जितेंद्र सिंह चौथे, जबलपुर की रश्मि मिश्रा पांचवे, भोपाल के ही आनंद कुमार यादव छठवें, इंदौर की रक्षा चौधरी सातवें, जबलपुर के सुमित सिंह ठाकुर व शाहबाज अली आठवें व नौवें और ग्वालियर के राम प्रताप सिंह नरवरिया दसवें स्थान पर रहे हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को मेरिट के अाधार पर नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत प्रदेश के पांच पशुपालन कॉलेजों व प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय पशुपालन पत्रोपाधि कोर्स में एडमिशन मिलेगा।