भोपाल। सामाजिक संस्था जनसंवेदना ने भोपाल समाचार के एडिटोरियल बोर्ड के प्रेसीडेंट राकेश दुबे को भोपाल की 12 विशेष विभूतियों की श्रंखला में सम्मानित किया है। श्री दुबे भोपाल के प्रतिष्ठित एवं तटस्थ पत्रकारों में शामिल हैं। वे पिछले 3 साल से लगातार 'प्रतिदिन' कॉलम लिख रहे हैं और यह कॉलम भोपाल समाचार में एक भी दिन अनुपस्थित नहीं रहा। यह आयोजन जनसंवेदना के 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आहूत किया गया था।
जनसंवेदना भोपाल की एक सामाजिक संस्था है जो मूलत: लावारिस शवों के विधिवत अंतिम संस्कार का धर्म निभाती है। इस दिशा में काम करने के कारण इस संस्थान की एक प्रथक पहचान बनी हुई है।
जनसंवेदना की बारहवीं वर्षगांठ का कार्यक्रम मानस भवन सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें सांसद आलोक संजर मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव, श्रीमती रेनू गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री टीकाराम यादव, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर समाज की 'बारह विभूतियों' का सम्मानित किया गया। ये सभी वो लोग हैं जिन्होंने अपने अपने स्तर पर समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। इसमें सर्व श्री मोहन नैनवानी, श्री सुधीर प्रसाद, सैयद ताहिर अली, श्री राकेश दुबे, श्री बालिस्ता रावत, श्रीमती तुलसा वर्मा, श्रीमती अनिता गवते, श्री अखिलेश दुबे, सैयद शाहिद इकबाल, सुश्री पूनम श्रोती, श्रीमती माही भजनी, एवं मंजू शर्मा शामिल हैं।