ग्वालियर। करीब एक दर्जन प्राचार्यों सहित कई लोगों पर उस वक्त गाज गिर गई जब कलेक्टर ने लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस तामिल करा दिए। कलेक्टर के आदेश को गंभीरता से न लेने वाले इन लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।
पिछली बैठक में चेतावनी के बाद भी जाति प्रमाण-पत्र में लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर डा.संजय गोयल ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर ने डीईओ, संकुल प्राचार्य, प्राचार्य आदि को नोटिस दिए हैं। कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है।