इंदौर। मैगी के बाद पैक्ड फूड के मामले में लोग सतर्क होते जा रहे हैं और इसी के साथ पैक्डफूड कंपनियों की पोल भी खुलने लगी है। चक्की फ्रेश आटे का दावा करने वाले ब्रांड Silver Coin Chakki Fresh Atta के पैकेट में मेंढ़क और छिपकली के अंग निकलने की शिकायत मिली है।
मामला इंदौर की एमआईजी कॉलोनी का है। जहां रहने वाले विजय सिंह तोमर के साथ यह घटना घटी है। विजय सिंह मामले की शिकायत खाद्य विभाग को करने की बात कह रहे हैं।