इंदौर। इंदौर में एक होम्योपैथी डॉक्टर ने ऑपरेशन किए बिना 66 वर्ग मिलीमीटर की पथरी निकालने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस कारनामे के लिए डॉक्टर एके द्विवेदी का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
बुक के पदाधिकारियों ने इंदौर पहुंचकर डॉक्टर द्विवेदी का सम्मान भी किया। डॉक्टर द्विवेदी का कहना है कि यह काम आसान नहीं था लेकिन होम्योपैथी के पुरोधाओं की किताबें पढ़ने से आत्मविश्वास को बल मिला और उन्होंने कुछ विशेष दवाईयों का चयन कर मरीज का इलाज शुरू किया और महज 21 दिन में मरीज को पथरी की बीमारी से निजात मिल गई।