हाईटेक होंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

नई दिल्ली। देशभर के आंगनवाड़ी केंद्र जल्द ही हाईटेक होंगे। सरकार जल्द ही देश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों को टैबलेट पीसी जैसे आधुनिक उपकरण से लैस करने जा रही है। इनमें कुपोषण के शिकार बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की नियमित निगरानी के लिए विशेष रूप से निर्मित सॉफ्टवेयर लगे होंगे।  

इस सॉफ्टवेयर के जरिये आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता बच्चों को कितना पोषाहार गया, उसकी आपूर्ति, पूरक पोषण आदि के रोजना के आंकड़े अपलोड किए जा सकेंगे। इस कदम से समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के तहत बच्चों को पूरक पोषण मुहैया कराने वाले इस कार्यक्रम के प्रभाव का नियमित रूप से आकलन करने में सरकार को मदद मिलेगी। साथ ही जिस आहार की संस्तुति की गई और औसतन जितना दिया जाता है उस अंतर को पाटने में मदद मिलेगी। 

महिला एवं बाल विकास मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आंगनवाड़ी केंद्रों को सॉफ्टवेयर से लैस टैबलेट मुहैया कराया जाएगा, इससे बच्चों को किस स्तर तक पोषण मुहैया कराया जा रहा है इसका रिकार्ड रखने और सीधे अपलोड करने में उन्हें सहायता मिलेगी। आइसीडीएस की निगरानी सरकार के लिए एक चुनौती है क्योंकि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से अभी पोषण आपूर्ति की रिपोर्ट खास-खास समय पर भेजते हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!