ग्वालियर। जरा सोचिए, पटरी पर चलती हुई ट्रेन और ट्रक में भिड़ंत हो जाए तो क्या होगा। ट्रक के के परखच्चे उड़ जाएंगे, परंतु यहां हुई एक भिड़ंत में ट्रक को कुछ नहीं हुआ, उल्टा ट्रेन का इंजन डेमेज हो गया, साथ ही एक बोगी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज ट्रेन औऱ ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि ट्रेन का इंजन और एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यात्रियों की मानें तो हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। बाद में क्रेन की मदद से करीब 1 घंटे से ज्यादा की मशक्त के बाद ट्रक को ट्रेक से हटाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।