अब छात्रों के आधार कार्ड बनवाएंगे अध्यापक

भोपाल। अध्यापक को अब बच्चों के लोकल गार्जियन घोषित कर देना चाहिए। बैंक अकाउंट और जाति प्रमाण पत्र जैसी तमाम औपचारिकताओं के बाद अब छात्रों के आधार कार्ड भी अध्यापकों को बनवाने होंगे। केन्द्र की ओर से मिले निर्देशों के आधार पर यह आदेश पंजाब में लागू कर दिए गए हैं, जल्द ही पूरे देश में लागू कर दिए जाएंगे। मप्र में अब से एक साल पहले इस सिलसिले में जानकारियां जुटाई गईं थी परंतु अब तक इस सिलसिले में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। 

पंजाब में जारी आदेश में स्कूल मुखियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल में टीचरों, नॉन टीचिंग स्टाफ के आधार कार्ड बनवाए जाएं। शिक्षा विभाग ने समूचे स्टाफ और छात्रों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है। विभाग अपनी कई योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से छात्रों तक पहुंचाना चाहता है।

इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने विभाग के सभी कार्यालयों, जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूल मुखियों को पत्र जारी करके आदेश दिए हैं कि जिले में उपलब्ध सुविधा केंद्रों में पूरे स्टाफ के आधार कार्ड बनवाए जाएं।

साथ ही तीन सप्ताह के भीतर उक्त रिकार्ड ई पंजाब पोर्टल पर अपडेट किया जाए। सभी छात्रों के आधार कार्ड अथवा इनरोलमेंट नबंर एडमीशन के एक माह के भीतर ई पंजाब पोर्टल पर डाले जाएं। हालांकि दबी जुबान में टीचर इसका विरोध कर रहे हैं।

टीचरों का मानना है कि इस काम में लगने वाले समय से पढ़ाई प्रभावित होगी। डीईओ निर्मल सिंह ने कहा कि स्कूलों मुखियों को इस आदेश का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आधारकार्ड से वजीफा, साइकिल, मिड-डे मिल समेत अन्य योजनाओं को संचालित करने में मदद मिलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!