ठेकेदार की हत्या, TTE को जेल भेजा

जबलपुर। आधारताल के कटरा क्षेत्र में बुधवार दोपहर कुछ युवकों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी। मोहल्ले के युवक उसे लेकर अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करते ही युवक भाग गए।

जानकारी के अनुसार सेटिंग ठेकेदार प्रकाश चौबे (52) का कटरा क्षेत्र के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इसी दौरान युवकों ने ठेकेदार को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद मोहल्ले के अन्य युवक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा ठेकेदार श्री चौबे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

टीटीई को नहीं मिली बेल, भेजा गया जेल
हत्या के प्रयास में गिरफ्तार टीटीई प्रदीप कुमार को बीते दिवस बांदा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। इस बीच कोर्ट परिसर में भारी गहमागहमी रही. टीटीई को कानूनी मदद मुहैया कराने उसके सहयोगी और घटना की हकीकत समझने डीआरएम, सीनियर डीसीएम और मजदूर संघ पदाधिकारी जबलपुर से करबी तक गये थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, टीटीई को जेल भेजा जा चुका था। घटना को लेकर रेल कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। इस संबंध में डब्ल्यूसीआरएमएस के पदाधिकारियों का कहना है कि अब रनिंग ट्रेनों में काम करना आसान नहीं है। एक तरफ जहां टीटीई सुरक्षा बिना कार्य करने मजबूर हो रहे हैं, वहीं बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने से वे मुसीबत में फंस रहे हैं।

ज्ञात हो कि हावड़ा-मुंबई मेल जब गत दिवस मानिकपुर स्टेशन पर खड़ी थी। उस दौरान एक महिला पानी लेने के लिए कोच से उतरी और वापसी में उसका पैर स्लिप होने से वह सीधे ट्रेन के नीचे चली गई। इस घटना से उसका एक पैर कट गया। इसके बाद यात्रियों ने टीटीई प्रदीप कुमार के साथ जमकर मारपीट कर दी। उनका आरोप था कि टीटीई ने महिला को धक्का दिया है।

रेल यूनियन चेहरा देखकर विरोध करती है
यह तस्वीर बीते दिवस उस समय दिखाई दी जब कंट्रोल में कार्यरत एओएम के पक्ष में वेस्ट सेंट्रल रेल एम्पलाइज यूनियन ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां-तहां ट्रेन ठप करवा दीं. वहीं सोमवार रात जैसे ही रेल मजदूर संघ को टीटीई मामले की जानकारी लगी आधा सैकड़ा से ज्यादा रेल कर्मी मुख्य स्टेशन पर एकत्रित हो गये और सहपाठी रेल कर्मी के बारे में पतासाजी करने लगे. रेल कर्मियों का कहना है कि कंट्रोल रूम अधिकारियों के पक्ष में आंदोलन करना उचित नहीं है. उनका यूनियन से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन टीटीई की मदद के लिए दोनों यूनियनों को एक जुटता के साथ सहयोग करना चाहिए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!