भोपाल। पहले वीपीएन रियल एस्टेट और उसके बाद सनसाइन इन्सेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के आड़ में लोगों से एफडी के नाम पर धन उगा रही कंपनी फरार हो गई। जिन लोगों ने कंपनी में निवेश किया था, वे मंगलवार को कंपनी के दफ्तर पहुंचे। उसके बाद लोगों ने थाने जाकर हंगाम किया।
यह है मामला...
ग्वालियर निवासी बीएस बघेल ने कुछ वर्ष पहले वीपीएन रियल एस्टेट के नाम से संस्था शुरू की थी। यह चिटफंड कंपनी जब विवादों में आई, तो बघेल ने उसे बंद करके सनसाइन इनवेस्टमेंट लिमिटेड नाम से नई कंपनी बना ली। इसकी ओट में कंपनी ने लोगों से निवेश के नाम पर पैसा जमा कराना शुरू किया। यह कंपनी लोगों से 600 से लेकर 11,500 रुपए तक जमा करा रही थी। जब लोगों के कंपनी से मिले चैक बाउंस हुए, तो वे मंगलवार को कंपनी के दफ्तर जा पहुंचे। वहां ताला देखकर वे थाने पहुंचे और हंगामा किया।
