जबलपुर। आरटीओ से 800 रुपए में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर अंधाधुंध ट्रक चलाने वाले एक ड्रायवर की चपेट में आई सड़क दुर्घटना में घायल जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा) की एसडीएम श्वेता पवार, उनके पति विजय पवार और ड्राइवर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में एसडीएम के दोनों पैर, एक हाथ और बायां जबड़ा फ्रैक्चर हुआ है। वहीं उनके पति का दायां कंधा और दायां पैर फ्रैक्चर हुआ है।
ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर में गहरी चोट है, साथ ही गर्दन, कंधे और पैर की हड्डी फ्रैक्चर हुई है। तीनों घायलों का ऑपरेशन किया जाएगा। मेडिकल अस्पताल के वार्ड 12 में भर्ती एसडीएम श्वेता पवार के दाएं पैर की टीबिया और फिबुला हड्डी में फ्रैक्चर है।
इसके अलावा दूसरे पैर की फिबुला हड्डी टूट गई है। अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एचके तकीरजा ने उनकी जांच की। ड्राइवर भुनीश साहू के सिर का सीटी स्कैन करने के बाद उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।
तीनों ही केस में हड्डियों के ऑपरेशन होंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
डॉ. अशोक विद्यार्थी, अस्थि रोग विशेषज्ञ
एसडीएम, उनके पति और ड्राइवर का इलाज जारी है। तीनों को ही मल्टीपल इंजुरी है। विशेषज्ञ अपने स्तर पर बेहतर इलाज कर रहे हैं।
डॉ. राजेश तिवारी, अधीक्षक
