RGPV में बूंद बूंद पानी को तरसते स्टूडेंट्स

भोपाल। मध्यप्रदेश की तकनीकी यूनिवर्सिटी में हर कदम पर काला कारोबार नजर आ रहा है। आप जानकर आश्चर्यचकित होंगे कि इस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को पेयजल के कोई प्रबंध नहीं हैं जबकि यूजीसी के नियमानुसार स्वच्छ जल जिसका टीडीआर 80 हो, पेयजल हेतु उपलब्ध करना शिक्षण संस्थाओं की बाध्यता है।

एक शिकायत में बताया गया है कि स्टूडेंट्स को कैंटीन से पानी की बोतल खरीदकर पीना पड़ता है। आरोप है कि कैंटीन संचालक से सांठगांठ के चलते पेयजल उपलब्धता समाप्त कर दी गई है ताकि लोगों को मजबूरी में पानी खरीदना पड़े। सवाल यह है कि क्या कदम कदम पर रिश्वतखोरी और कमीशनबाजी चल रही है RGPV में।

पढ़िए यह ईमेल जो भोपाल समाचार को RGPV के स्टूडेंट ने भेजा:-
नमस्कार सर मै RGPV का छात्र हूँ। RGPV मध्य प्रदेश की तकनीकी यूनिवर्सिटी है। पूरे मध्य प्रदेश से कई लोग रोज़ यहाँ आयते है इसके आलावा कई छात्र यहाँ पढ़ते है। यहाँ इतनी गर्मी में पीने का पानी नहीं मिलता है छात्र इधर उधर परेशान होते है फिर उन्हें कैंटीन से 15 से 20 रुपये की पानी की बोतल लेनी पढ़ती है और अभी परीक्षाये भी चल रही है और छात्र परेशान हो रहे है।

  • नाम गोपनीय रखने का आग्रह किया गया है अत: प्रकाशित नहीं किया गया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!