जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एसके अग्रवाल के बंगले में कार्यरत कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी कर्मचारी सुरेंद्र कुमार श्री अग्रवाल के बंगले में कार्यरत था, जिसने सुबह बंगले में ही जहर खा लिया। इसके बाद उसे रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं।
