जबलपुर। केंद्रीय पीडब्लूडी (CPWD) के असिस्टेंट इंजीनियर राजेश सिंह को सीबीआई जबलपुर की टीम ने गुरुवार की शाम दो लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ ट्रैप किया है। ट्रिपल आईटीडीएम परिसर में हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार करके विजय नगर स्थित सीबीआई दफ्तर ले जाया गया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीबीआई एसपी मनीष सुरती ने बताया कि ट्रिपल आईटीडीएम में हिमाचल प्रदेश की परमजीत सैनी एंड कंपनी ने सड़क और भवन निर्माण का ठेका लिया है। कंपनी के संचालक करण जसराय ने शिकायत की थी कि उन्होंने निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय पीडब्ल्यूडी में 27 लाख के लोन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन निर्माण कार्यों की देखरेख करने वाले सीपीडब्लूडी के असिस्टेंट इंजीनियर राजेश सिंह ने लोन आवेदन पर हस्ताक्षर करने के एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। जसराय की शिकायत पर उन्होंने एक टीम बनाकर जांच कराई। गुरुवार की शाम करण ने राजेश से रिश्वत की पहली किस्त 2 लाख रुपए देने का समय लिया। शाम 5ः30 बजे जैसे ही करण जसराय ने सीपीडब्लूडी के दफ्तर पहुंचकर राजेश सिंह को रिश्वत के दो लाख रुपए दिए उसे सीबीआई टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।