जबलपुर। इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम जलने से लड़खड़ाया रेल यातायात गुरुवार को भी पटरी पर नहीं आ सका। मैन्युअली ऑपरेटिंग के बाद भी यातायात सामान्य नहीं हो सका। जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट और इंटरसिटी 24 जून तक निरस्त कर दी गई है। इस रूट पर कई और प्रमुख ट्रेनें निरस्त की गई हैं। ट्रेनें निरस्त होने के चलते जबलपुर और अन्य स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर जगह नहीं बची है। कई गाड़ियों को आउटर पर खड़ा किया गया है।
रेलवे बोर्ड सदस्य (यातायात) अजय शुक्ला के साथ ही पमरे महाप्रबंधक रमेश चंद्रा, डीआरएम भोपाल आलोक कुमार, सीनियर डीएसटीई भोपाल गौरव सिंह आदि रेलवे अफसर गुरुवार को इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) में सुधार कार्य कराने में व्यस्त रहे। रेल यातायात सामान्य बनाने इटारसी से लंबी दूरी की करीब 10 ट्रेनों को मैन्युअल पासिंग करके निकाला गया। कुछ ट्रेनें गुरुवार को भी रास्ते से वापस लौटा दी गईं। पश्चिम मध्य रेल ने शुक्रवार को 16 ट्रेनों को निरस्त और 05 गाड़ियों के रूट बदलने की घोषणा की है।
जबलपुर में वापस हुए दो करोड़ के टिकट
ट्रेनें रद्द होने के चलते अकेले जबलपुर में दो करोड़ के टिकट वापस हो चुके हैं। अन्य स्टेशनों पर भी टिकट वापस करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भीड़ का आलम ये है कि पैर रखने की जगह तक नहीं है। पैंट्रीकार से लेकर शौचालय, सभी जगह यात्री भरे हैं। कुछ ट्रेनों में तो यह हालत रही कि रिजर्वेशन होने के बाद भी लोगों को बैठने की जगह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने टिकट कैंसल कराए।
आज ये 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी नंबर नाम
11704 इंदौर -रीवा एक्सप्रेस
12142 राजेन्द्र नगर पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
11701 जबलपुर-इंदौर इन्टरसिटी एक्सप्रेस
11702 इंदौर-जबलपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
51601 बीना-कटनी पैसेंजर
51602 कटनी-बीना पैसेंजर
51603 बीना-कटनी पैसेंजर
51604 कटनी-बीना पैसेंजर
51613 कोटा-कटनी पैसेंजर
51614 कटनी-कोटा पैसेंजर
51885 बीना-दमोह पैसेंजर
51886 दमोह-बीना पैसेंजर
11704 इंदौर-रीवा एक्स.
ये 20 जून को भी रद्द रहेंगी
51601 बीना-कटनी पैसेंजर
51602 कटनी-बीना पैसेंजर
51603 बीना-कटनी पैसेंजर
51604 कटनी-बीना पैसेंजर
51613 कोटा-कटनी पैसेंजर
51614 कटनी-कोटा पैसेंजर
51885 बीना-दमोह पैसेंजर
51886 दमोह-बीना पैसेंजर
11703 रीवा-इंदौर एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के बदले रूट
18235 भोपाल-बिलासपुर बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर
18236 बिलासपुर-भोपाल कटनी मुड़वारा से बीना स्टेशन होकर
19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बड़ोदरा-रतलाम-उज्जैन-निशातपुरा-बीना-कटनी होकर जाएगी।
19417 अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस बड़ोदरा-रतलाम-उज्जैन -निशातपुरा-बीना-कटनी होकर जाएगी।
09017 बांद्रा टर्मिनस-इलाहाबाद एक्सप्रेस बड़ोदरा-रतलाम-उज्जैन -निशातपुरा-बीना-कटनी होकर जाएगी।