MPPSC: राज्यसेवा मुख्य परीक्षा को लेकर कंफ्यूजन

इंदौर। पीएससी ने राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा करवा ली है लेकिन मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी संशय में हैं। पीएससी ने परीक्षा का पूरा प्रारूप बदल दिया है। पहली बार परीक्षा से वैकल्पिक विषयों को खत्म कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी समझ नहीं पा रहे हैं कि बदले पैटर्न के साथ परीक्षा की तैयारी कैसे करें। आयोग ने अब तक पेपर के प्रारूप की घोषणा नहीं की है।

पीएससी की नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार मुख्य परीक्षा में 300-300 अंकों के चार पर्चे सामान्य अध्ययन के और 200 अंक का एक पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जबकि 100 अंक का एक पेपर निबंध व अपठित गद्यांश का। आयोग ने इन सभी छह पर्चों का सिलेबस भी जारी कर दिया है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि हर पर्चे में कितने सवाल होंगे और कितने अंकों के होंगे।

किस तरह से आएंगे प्रश्न
अभ्यर्थियों का कहना है कि 9 मई को प्रारंभिक परीक्षा हो गई। अब उस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। पीएससी ने यह साफ नहीं किया है कि मुख्य परीक्षा के पेपर में कितने दीर्घ उत्तरीय, कितने लघु उत्तरीय और कितने अन्य तरह के प्रश्न होंगे। उन प्रश्नों की अंक योजना क्या होगी। इस कारण तैयारी की दिशा भी साफ नहीं हो पा रही है। नए पैटर्न से परीक्षा का पहला साल है इसलिए अभ्यर्थियों के पास तैयारी का पुराना आधार भी नहीं है। छात्रों की शिकायत पर पीएससी के अधिकारियों का कहना है कि सिलेबस जारी कर चुके हैं। जल्द ही हर पेपर की अंक योजना को भी स्पष्ट कर दिया जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!