रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। मुख्यालय की ग्राम पंचयात खिस्टोन मे प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर लाश को कुएं में फेक दिया और पुलिस ने हत्या का राज खोलते हुये प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पृथ्वीपुर थाना अन्तर्गत आने बाली ग्राम पंचयात खिस्टोन मे गत दिवस ग्राम के ही रामबाबू पुत्र आशानंद राजपूत का शव सदिग्ध परिस्थितियों मे कुआॅ मे तैरता मिला था। मृतक के भाई सुक्कन ने बताया की उसका भाई बीती शाम को शौच के लिये घर से बाहर गया हुआ था। पीछे से उसकी पत्नि गई हुई थी जो वापिस लौटकर घर आ गई लेकिन उसका भाई नही आया। तो उसकी काफी तलाश की गई इसके बाद मृतक के परिजन सुबह तलाशते हुये घूम रहे थे। इसी दौरान गाॅव के कुएं पर कुछ लोग पानी भरने के लिये गये तो कुए मे एक शव दिखाई पडा।
जब मृतक के परिजनो ने देखा तो शव रामबाबू का ही था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर पंचनामा बनाकर शव निकालकर पीएम के लिये भेज दिया और मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताते हुये आशंका जताई की उसके भाई की हत्या कर शव को कुये मे फेका गया है।
पुलिस ने मुतक की पत्नि सीता राजपूत उम्र 30 वर्ष से कडी पूछताछ की तो पहले तो वह ना नाकूर करती रही। जब पुलिस ने सख्ती बर्ती तो जल्दी टूट गई और उसने हत्या करने का जुर्म काबूल कर लिया। जिसमे उसने बताया की उसने अपने प्रेमी हरकिशन राजपूत ग्राम खिस्टोन को फोन पर बताया की उसका पति शराब पीकर उसकी मारपीट कर रहा है तो प्रेमी ने शौच के बहाने उसको गाॅव के बाहर खेत पर बुलाया और पत्नि ने प्लान के मुताबिक पति को खेत पर ले गई।
प्रेमी हरिकिशन ने उसके सिर मे लाठी से प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया फिर दोनो ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को कुये मे फेक दिया। सीता के प्रेमी हरिकिशन ने बताया की उन दोनो का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चल रहा है। पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 302.201.34.आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया।
