रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। नियमों को दरकिनार कर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने आबादी के आसपास से निकाली गईं हाईटेंशन तारें मौत बरसा रहीं हैं। मोहनगढ थाना अन्तर्गत खेत मे काम कर रही एक विवाहित महिला के उपर हाईटेंशन का तार गिरने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचयात भौरागढ निबासी श्रीमति तिज्जूबाई पत्नि प्रेमलाल पाल उम्र 30 वर्ष अपने खेत मे काम कर रही थी। खेत के उपर से निकला हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर महिला के उपर जा गिरा, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। परिजन उपचार हेतु अस्पाताल ले जाते की कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर मोहनगढ थाना पुलिस ने मौका स्थल पर पहुचकर मार्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
उक्त घटना से ग्रामीणो का आरोप हे की बिजली कंपनियों के अधिकारियों की लापरवाही से गरीब लोगों को अकाल मौत मरना पडा रहा है। सडक मार्ग क्रासिंग के पास व कृषि योग्य खेतो के उपर से निकली हाईटेंशन लाइन के नीचे आड नही लगाई गई। अगर आड लगाई गई होती तो आज महिला की मौत नही होती।
