भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित मेगा कैम्पस वीक में 5 और 6 जून को विश्व की छह अग्रणी कंपनियों - वोडाफोन, एयरटेल, हिताची, डाबर, स्क्वायर यार्ड तथा सरको - द्वारा कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बीई 2015 बैच की सभी ब्रांचों के लिए क्लोज कैम्पस तो वहीं 2013 से 2015 बैच के एमबीए, बीबीए, बीएससी, बीकॉम तथा बीसीए विद्यार्थियों के लिए ओपन कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्पस में भाग लेने के लिए मोबाइल क्रमांक 9425303148 अथवा 9425609712 पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में समूह की वेबसाइट www.radharamanbhopal.com पर भी देखी जा सकती है।
इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने बताया कि समूह में विगत तीन वर्षों में 235 कंपनियों ने विजिट कर 2982 विद्यार्थियों को चयनित कर 4.2 लाख से लेकर 24 लाख रुपए तक के आकर्षक पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान की। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने कहा कि उनका समूह न केवल अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों बल्कि अन्य समूहों के विद्यार्थियों को भी रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्षभर ऐसे कैम्पसों का आयोजन करता रहता है
