छात्रों ने कलेक्ट्रेट में जड़ा ताला, चाबी कलेक्टर को सौंपी

जबलपुर। भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ने जनसुनवाई के दौरान काले कपड़े पहनकर प्रशासन का विरोध किया। छात्रों ने कलेक्टर शिव नारायण रूपला के कार्यालय को बंद कर ताला जड़ा, फिर चाबी भेंट कर विरोध दर्ज़ कराया। हालांकि कलेक्टर ने छात्राओं को कार्यालय से बाहर निकलवा दिया।

दरअसल पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक जे एस विल्सन का नाम चार करोड़ के छात्र वृत्ति घोटाले में आने के बाद उनका स्थानांतरण डिंडौरी कर दिया गया। जो स्थानांतरण से नाराज़ है। उन्होंने कल अपने कार्यालय में अपना निजी ताला डाल दिया था। जिसे आज सुबह कलेक्टर ने खुलवा कर जेएस विल्सन की जगह नए अधिकारी को पद भार सौप दिया।

कल सीएम की शहर में मौजूदगी के बाबजूद पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ताला लटके रहने के कारण कई छात्र घंटो के इंतज़ार के बाद वापस होकर लौटे थे। इसी से नाराज़ इंजीनियरिंग छात्र कलेक्टर को चाबी भेट करने पहुंचे थे। जिनका आरोप है की जे एस विल्सन की छात्रवृत्ति घोटाले में अहम भूमिका है। जिन्हे अधिकारी बचा रहे हैं। कलेक्टर का कहना है की मामले की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!