पन्ना में लू लगने से बीमार हुए भगवान जगन्नाथ

पन्ना। प्राचीन एवं भव्य मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना नगर में अनूठी धार्मिक परम्परायें प्रचलित हैं, इनमें रथयात्रा महोत्सव प्रमुख है। ठीक जगन्नाथपुरी की तर्ज पर यहां निकलने वाली रथयात्रा महोत्सव की परम्परा डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी है। चिलचिलाती धूप में पवित्र तीर्थों के सुगंधित जल से स्नान करने के कारण जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी लू लगने से बीमार पड़ गए हैं। भगवान के ज्वर पीड़ित होने का यह धार्मिक आयोजन स्नान यात्रा के रूप में पन्ना के श्री जगन्नाथ स्वामी मन्दिर में हजारों श्रद्धालुओं के बीच सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि मन्दिरों के शहर पन्ना में इस प्राचीन परम्परा का निर्वहन आज भी यहां बड़ी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया जाता है। सदियों पुरानी इस अनूठी परम्परा के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा को भगवान बलभद्र, बहिन सुभद्रा व भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी को हजार छिद्र वाले घड़े से स्नान कराया जाता है। धूप और तपिश में स्नान करने से भगवान को लू लग जाती है, जिससे वे बीमार पड़ जाते हैं।  भगवान के ज्वर पीड़ित होने का यह धार्मिक आयोजन पन्ना के बड़ा दीवाला मन्दिर में पूरे भक्तिभाव के साथ होता है। मन्दिर के पुजारी पं. राकेश गोस्वामी ने बताया कि भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के उपरान्त उन्हें गर्भ गृह से बाहर लाया जाता है।

मन्दिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के बीच भगवान को स्नान कराते हैं तथा घटों को लुटाया जाता है। धूप में स्नान करने से लू लग जाने के कारण जब भगवान बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें पुन: गर्भ गृह में लाकर सिंहासन पर आसीन किया जाता है तथा गर्म कपड़े पहनाएं जाते हैं ताकि पसीना आने पर ज्वर उतर सके ।पुजारी गोस्वामी ने बताया कि उन्नीस वर्षो के बाद यह अवसर पड रहा है कि भगवान जगदीश स्वामी इस बार पन्द्रह दिनों के लिए नहीं बल्कि पुरूषोत्तम मास पड़ने के कारण डेढ माह तक बीमार रहेगें । कलेक्टर पन्ना शिवनारायण सिंह चौहान ने बताया कि परम्परानुसार इस वर्ष 18 जुलाई को धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली जाएगी । रथयात्रा महोत्सव के प्रबंधों में परम्परा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!